DSWS के अथक प्रयास से बालक पहुंचा अपने परिजनों तक

DSWS के अथक प्रयास से बालक पहुंचा अपने परिजनों तक



लखनऊ (टीएसएन)। बालक सुभाष उर्फ लकी उम्र 9 वर्ष जो पिछले कई महीनों से लखनऊ स्थित शिशु बाल गृह में आश्रित था। कुछ माह पूर्व बालक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा नेपाल के वर्दिया जिले से ला कर लखनऊ छोड़ दिया गया था जिसे चाइल्ड लाइन की मदद से CWC द्वारा शिशु गृह में आश्रित करवाया गया था। बालक अपने परिजनों से मिलने हेतु रोया करता था जिसको ध्यान में रखते हुए बाल कल्याण समिति लखनऊ द्वारा डायसिजन सोशल वर्क सोसाइटी से श्री राजेश कुमार स्वरक्षा मानव तस्करी रोध कार्यक्रम समन्वयक के सहयोग से बालक का प्रत्यवर्तन करवाया गया जिसमें शक्ति समूह से निर्मला पौडेल द्वारा सहयोग किया गया। इस प्रकार बालक को सुरक्षित अपने परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इस संदर्भ में DSWS संस्था द्वारा अनेक मुद्दों पर कार्य किया जा रहा है, बाल संरक्षण, महिला सशक्तीकरण, बेरोजगारी, अशिक्षा जैसे मुद्दों पर संस्था समाज मे कार्य करने हेतु सदैव तत्पर है।