दशहरा महापर्व पर वृक्षारोपण एवं पौधरोपण कर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन भी मनाया गया- सीमा गुप्ता
लखनऊ (टीएसएन)। सचिवालय की समीक्षा अधिकारी सीमा गुप्ता अपने जन्म दिवस के अवसर पर लखनऊ में भव्य पौधरोपण कार्यक्रम कर समाज को एक नई प्रेरणा प्रदान की जिससे एक समाज मे एक नई सोच को आगे बढ़ाया जा सके। दशहरा पर्व और जन्मदिन के इस अद्भुत संगम पर औषधीय पौधों, फलदार पौधों और फूलों के अनेक पौधों का पौधरोपण इस अवसर पर किया गया। इस अवसर पर सचिवालय की निजी सचिव डॉ शोभा दीक्षित भावना जहां अपने पर्यावरण मुहिम को आगे बढ़ाते हुए संदेश दी कि हर व्यक्ति को शुभ अवसर पर अवश्य ही पेड़ लगाना चाहिए वही सचिवालय की अनु सचिव रेनू वर्मा ने समाज के लिए यह एक अद्भुत पहल के रूप में सभी को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। साथ में इस अवसर पर एक जन जागरूकता भरा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें जाने-माने समाजसेवी एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी साहित्यकार चंद्र देव दीक्षित ने इस अवसर पर देश के विकास के लिए पौधरोपण कार्यक्रम को अहम बताएं। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण के प्रति समर्पित कृष्णानंद राय भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और लोगों को पेड़ लगाओ जीवन बचाओ का संदेश दिए ।सीमा गुप्ता अपने संस्थान नवभारत निर्माण फाउंडेशन के सर्वोच्च सम्मान पर्यावरण रत्न से श्री चंद्र देव दीक्षित एवं कृष्णानंद राय को सम्मानित की साथ में लोगों के बीच एक जन जागरूकता का कार्यक्रम भी की जिसमें उन्होंने यह संदेश दिया के हम सभी को देश की चुनौती को दूर करने के लिए कार्य करना चाहिए तथा स्वयं के विकास के साथ समाज के विकास की महत्वाकांक्षा को भी पालना चाहिए ।इस अवसर पर राजीव सोनी द्वारा देश के नाम अपने वक्तव्य में दशहरा के पर्व पर सभी को ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ बहुमुखी प्रतिभा की धनी सीमा गुप्ता को ऐसे ही आगे बढ़ने की शुभकामना देते हुए संदेश दिए कि सभी को ऐसा कार्य अवश्य ही करना चाहिए। इस प्रकार का यदि हम सभी कल्याणकारी कार्य करें तो निश्चित रूप से समाज के लिए एक अनूठी पहल होगा और वह दिन दूर नहीं होगा कि 21वी सदी भारत की सदी होगी।